मुंबई: देशभर में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले मशहूर कलाकार कपिल शर्मा हाल ही में एक बड़े खतरे का शिकार बने। कुछ दिनों पहले उन्हें एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं, मेल भेजने वाले ने उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग भी रखी थी। इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी अब सुलझ गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ लिया है, जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निवासी दिलीप चौधरी के रूप में हुई है।
गैंग का नाम लेकर बनाया दबाव
जांच में पता चला कि आरोपी ने खुद को कुख्यात अपराधियों गोल्डी बरार और रोहित गुदारा गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी भरा ईमेल भेजा था। मेल में साफ लिखा था कि अगर कपिल शर्मा ने मांगी गई रकम नहीं दी, तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि आरोपी का इन गैंगों से सीधा संबंध रहा हो। माना जा रहा है कि उसने केवल डराने और पैसे ऐंठने के लिए इन गैंगों के नाम का इस्तेमाल किया।
पुलिस कस्टडी में भेजा गया आरोपी
मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता देखते हुए उसे 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब क्राइम ब्रांच उससे लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।
किन बिंदुओं पर चल रही है जांच
पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए कुछ खास पहलुओं पर काम कर रही है—
1 क्या धमकी केवल आरोपी ने खुद दी थी या इसके पीछे कोई गैंग है?
2 गोल्डी बरार और रोहित गुदारा का नाम उसने महज़ डराने के लिए लिया या उसका इनसे संपर्क भी रहा है?
3 फिरौती की रकम वसूली की कोई बड़ी साजिश पहले से रची गई थी या यह अकेले की करतूत है?
कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना सामने आने के बाद कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ गई है। पुलिस ने फिलहाल उनकी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक जांच पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती, तब तक किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
कौन हैं गोल्डी बरार और रोहित गुदारा?
पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार कई बड़े अपराधों के मामलों में पहले ही बदनाम है। वहीं, रोहित गुदारा गैंग भी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण पुलिस की रडार पर रहा है। इन्हीं नामों का सहारा लेकर आरोपी ने कपिल शर्मा को धमकाने की कोशिश की।
कुल मिलाकर, यह मामला सिर्फ एक सेलिब्रिटी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि अपराधी किस तरह साइबर माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों को डराने और उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में पुलिस की जांच से यह साफ होगा कि दिलीप चौधरी अकेला खिलाड़ी था या इसके पीछे कोई बड़ा गैंग काम कर रहा है।