A dimly lit room filled with numerous gas cylinders, showing signs of rust and wear, creating a sense of neglect and potential danger.

जयपुर के अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक में ब्लास्ट: एक के बाद एक 200 में धमाका

News

राजस्थान के जयपुर के अजमेर हाईवे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा हुआ एक ट्रक धमाके की चपेट में आ गया। पास के लोगों ने बताया कि महज 2 मिनट में ही 200 सिलेंडर एक के बाद एक फट गए।  घटनास्थल पर आग का एक गोला आसमान में देखने को मिला।

यह घटना उस समय की है जब 200 सिलेंडर से भरे एक ट्रक जयपुर के पास हाईवे पर खड़े थे। तभी वहां से एक केमिकल टैंकर जाकर टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिलेंडर में अचानक विस्फोट होने लगे। 2 मिनट के अंदर 200 सिलेंडर एक के बाद एक फट गए।

Blazing fire with thick black smoke billows into the night sky, creating a dramatic scene. Intense orange flames and glowing embers light up the dark surroundings.
जयपुर के अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक में ब्लास्ट.image sorce-NDTV India

घटना का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि 5 किलोमीटर तक की दूरी पर सिलेंडर के फटने की आवाज सुनी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय ट्रक के ड्राइवर खाना खाने के लिए बगल के ढाबा पर गए हुए थे। केमिकल से भरे ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।विस्फोट का अंदाजा इस बात से भी लगाया जाता है कि कुछ सिलेंडर तो घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे। घटनास्थल के आसपास के घरों में जितने भी कांच की खिड़कियां थीं, सबके शीशे टूट गए।

see video link- click here..

read it-चुनाव की तारीख के घोषणा के बाद एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर असमंजस

प्राथमिक जांच से यह पता चला कि टैंकर ड्राइवर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए जल्दबाजी में गाड़ी चला रहे थे।वह शॉर्टकट रास्ता अपनाना चाहते थे।  

शीघ्र ही घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घंटेभर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में दो वाहन पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। साथ ही घटनास्थल को सील करके विस्फोट के कारणों की जांच में जुट गया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *