A person in an orange robe engages with a child in an outdoor setting, surrounded by security personnel, conveying a tone of attentiveness and calm.

नन्ही बच्ची की बात सुनकर हंस पड़े योगी आदित्यनाथ: जनता दरबार में कई बच्चियों को मिला योगी आदित्यनाथ का प्यार

News

गोरखपुर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अनोखा मामला सामने आया है। जनता दरबार के दौरान सीएम योगी ने एक नन्ही बच्ची से स्कूल को लेकर सवाल-जवाब किए। यह वाकया इतना प्यारा था कि वहां मौजूद हर कोई मुस्कुरा उठा।

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने बच्ची से पूछा — “आप स्कूल क्यों नहीं जाती हैं?” इस पर बच्ची ने मासूमियत भरे अंदाज़ में जवाब दिया, “हां, मैं स्कूल जाना चाहती हूं, लेकिन आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए।” बच्ची की प्यारी आवाज़ सुनकर योगी आदित्यनाथ खुद भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गए।

इसके बाद सीएम योगी ने बच्ची से पूछा कि वह किस कक्षा में पढ़ती है। बच्ची ने भोलेपन से जवाब दिया कि उसे क्लास के बारे में पता नहीं। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि उसका स्कूल में दाखिला जरूर कराया जाएगा।

जनता दरबार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अन्य बच्चियों से भी इसी तरह बातचीत की। उन्होंने बच्चियों को ढेर सारा प्यार दिया और गिफ्ट के रूप में ट्रॉफी व चॉकलेट भी बांटी।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसका लिंक नीचे दिया गया है- video link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *