पटना RJD ने आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें तेजस्वी यादव के साथ-साथ उसके पिता लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे। इस बैठक में लाल यादव के नेतृत्व में सीट शेयरिंग को लेकर विशेष चर्चा हुए। Rjd और सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मामला काफी पेचीदा है। इसलिए अभी तक तमाम बैठकों के बावजूद भी कोई उचित निष्कर्ष नहीं निकल पाया।इसी गुत्थी को सुलझाने के उद्देश्य से लाल यादव के नेतृत्व में इस आपातकालीन बैठक को बुलाई गई है। यह बैठा के पटना में स्थित लाल आवास पर आयोजित की गई।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की बैठक में कांग्रेस और मुकेश सैनी की पार्टी के बीच डिप्टी सीएम पद और सेट की हिस्सेदारी को लेकर मतभेद सामने आए हैं। इस विषय में कांग्रेस कहते हैं कि मुकेश सैनी के पास कितने राजनीतिक हैसियत नहीं है कि उसे उपमुख्यमंत्री पद दिया जाए। इसका अर्थ यह है कि कांग्रेस खुद डिप्टी सीएम के पद पर अपना दावा सुनिश्चित करना चाहते हैं।
इस प्रकार के गुत्थी को सुलझाने के लिए बैठक में स्वयं लाल यादव ने हस्तक्षेप किया। लाल यादव ने सभी सहयोगी दलों के नेताओं से तालमेल बैठाने की कोशिश की ताकि सीट बंटवारे का फार्मूला जल तय हो सके। बैठक के अंततः लगभग स्थिति साफ हो। रिपोर्ट यह आ रही है कि कल सुबह तक सीट बंटवारे की सूची जारी की जा सकती है। इस विषय में तेजस्वी यादव सभी पक्षियों को साथ में लेकर चलने की रणनीति पर बात कही।
video link- click here..
read it- 7 वर्षीय नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसके निर्मम हत्या कर दी गई:आरोपी निकला नाबालिक
अब सभी की नजरे इस बात पर टिकी हुई है कि आखिरकार महागठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला क्या होगा? कौन-कौन से सिम किस दल के खाते में जाएगी आम जनता के बीच यह बहुत बड़ा सस्पेंस अभी भी बरकरार है। मीटिंग के वार्तालाप से यह साफ हो जाता है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों क्वालिटी सीट पर ज्यादा ध्यान दे रही है ना की केवल संख्या पर।
यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद गठबंधन में बनी सहमति कितनी स्थाई तौर पर बनी रह सकती है।