उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा अचानक गिर गया, जिसमें कई सारे मजदूर दबे होने की आशंका है। यह घटना उस वक्त हुई जब पुल के आखिरी हिस्से का निर्माण कार्य चल रहा था।
यह हादसा दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे ओवरब्रिज पर हुआ। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुल का पिलर क्षतिग्रस्त होने के बाद पिलर के ऊपर का फ्लैट नीचे आ गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के प्रयास में जुट गए।
डीएम रविंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। लगातार रेस्क्यू टीम मलबे को साफ करने में जुटी है। अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा गया है, जिनमें कई लोग बुरी तरह से घायल हैं। बताया जा रहा है कि करीब 15 से 16 मजदूर पुल के नीचे काम कर रहे थे, तभी इस प्रकार का हादसा हुआ।
video link- click here.
read it- यूपी के फर्रुखाबाद में विमान क्रैश
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जोरों से जारी है। आसपास के स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद करने में लगे हुए हैं। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और तमाम अधिकारियों को बिना किसी समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंचने को कहा। फिलहाल प्रशासन हादसे के कारण का पता लगाने में जुटा है।