बरेली हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती ही नजर आ रही है, जिसमें लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली हिंसा को अंजाम देने के लिए लंबे समय से साजिश की जा रही थी। इसके बाद मौलाना तौकीर राजा के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
तौकीर के इस प्लान का खुलासा उसके करीबियों ने ही किया। नदीम ने पुलिस के सामने कहा कि तौकीर राजा 2017 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी ताकत दिखाना चाहते थे और वह अपने मुसलमान भाइयों के बीच रहनुमा साबित करना चाहते थे। इसी नजरिए से तौकीर राजा ने राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से इस प्रकार की हिंसात्मक घटना को अंजाम दिया।
इसी बीच, तौकीर राजा के एक करीबी फरहत की पत्नी का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि हिंसा से पहले तौकीर उनके घर पर रुके थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साजिश में वह पूरी तरह निर्दोष हैं और प्रशासन से बुलडोजर कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक पुलिस 81 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से कुछ आरोपी स्वयं पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं ताकि उनकी संपत्ति, घर या एनकाउंटर जैसी कार्रवाई से बचा जा सके। कई आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया गया है।
हिंसा के दौरान पुलिस हथियार छीनकर भागे आरोपी इदरीश और इकबाल को एक मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया। इनके पास से सरकारी बंदूक समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।
फिलहाल, बरेली शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। कई घरों और दुकानों पर ताले लटके हैं और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।