बिहार का छठ पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। इस पर्व में खास तौर पर बिहार के बाहर जितने भी लोग रोज़ी-रोज़गार में लगे होते हैं, वे सभी अपने घर इस त्यौहार को मनाने आते हैं। इन्हें देखते हुए कटिहार मंडल में नई पहल की गई है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को छठ पर्व के अवसर पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कटिहार के डीआरएम किरेंद्र नाराह ने शुक्रवार को चार नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया है। ये सभी मशीनें कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर बने टिकट काउंटर के समीप लगाई गई हैं। डीआरएम ने बताया कि अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कटिहार रेलवे मंडल के 18 स्टेशनों पर ऐसी ही मशीनें लगाई जा रही हैं। इन मशीनों के लग जाने से यात्रियों को टिकट कटवाने के लिए लंबी कतारों और अधिक समय की परेशानी नहीं होगी।
छठ पर्व को लेकर बढ़ती भीड़ के मद्देनज़र डीआरएम ने बताया कि पहले चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, लेकिन अब दो और जोड़ी ट्रेनों को बढ़ाकर कुल छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब हर स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
youtube link- click here..
कटिहार, बारसोई, किशनगंज, जोगबनी, अररिया कोर्ट और पूर्णिया समेत प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में डीआरएम ने सभी यात्रियों से अपील की है कि अनावश्यक भीड़भाड़ या भागदौड़ से बचें। प्रशासन सभी को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। कृपया सभी यात्री संयम और सहयोग बनाए रखें ताकि अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंच सकें।