यूपी के फर्रुखाबाद से एक ताजा मामले सामने आया है। ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी के फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट जेट हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार रनवे पर उड़ान भरते समय प्लेन नियंत्रण से बाहर हो गया। जब तक उड़ान भर पता यह प्लान रनवे से उतरकर झाड़ियां में जाकर क्रश हो गया।
यह जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का वीटी-डेल्स विमान था। इस जेट से औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बियर फैक्ट्री के एमडी अजय अरोड़ा आए थे।अजय अरोड़ा अपने निर्माण हो रहे कंपनी का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
see video link- click here..
वहां पर आसपास उपस्थित लोगों के अनुसार सुबह करीब 10:30 से 11:00 के बीच विमान ने उड़ान भरते ही नियंत्रण को दिया, इसके बाद पायलट ने चतुराई दिखाते हुए विमान को झाड़ियां की ओर मोड़ दिया। पायलट का यह निर्णय काफी कारगर सिद्ध हुई क्योंकि झाड़ियां में जाकर विमान फंसकर अटक गई और कम से कम नुकसान हुई। अभी तक किसी प्रकार के अनहोनी की घटना सामने नहीं आए हैं अर्थात पायलट और सभी पैसेंजर सुरक्षित है।
सूचना मिलते ही एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि विमान में दो पायलट, तीन स्टाफ सदस्य और एमडी मौजूद थे, सभी सुरक्षित हैं।
घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर, घटना के कारणों की जांच शुरू कर दिए हैं।