नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित श्रृंगेरी आश्रम के निदेशक स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। आश्रम की 17 छात्राओं ने उन पर यौन शोषण और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले के सार्वजनिक होने के बाद से स्वामी फरार बताए जा रहे हैं, जबकि पुलिस ने उनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं।
छात्राओं का आरोप
छात्राओं का कहना है कि स्वामी देर रात उनके हॉस्टल कमरों में आने का दबाव बनाता था। एक छात्रा ने खुलासा किया कि अक्टूबर 2024 में प्रवेश के तुरंत बाद उससे जबरन एक फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाए गए। इसके बाद स्वामी ने रात में मैसेज भेजने शुरू किए, जिनमें आपत्तिजनक शब्दों के साथ “बेबी आई लव यू” जैसी बातें लिखी जाती थीं।
एक अन्य छात्रा ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट दिखाने के बहाने स्वामी ने उसे अपने निजी नंबर पर कॉल करने को मजबूर किया और इसके बाद अनुचित संदेश भेजे। छात्रा का आरोप है कि आधी रात को उसे कमरे में बुलाया जाता और दबाव बनाया जाता था।
उत्पीड़न के तरीके और धमकियां
कुछ छात्राओं ने कहा कि त्योहारों के मौके पर स्वामी सबसे पहले उन्हीं के साथ रंग खेलता और बाद में ऑफिस में बुलाकर वीडियो बनाने पर जोर डालता था। विरोध करने वाली छात्राओं को अटेंडेंस काटने, नोटिस देने या डिग्री रोकने की धमकी दी जाती थी। एफआईआर में दर्ज है कि एक छात्रा को तो उसके भाई के अपहरण की धमकी भी दी गई।
‘जाओ उन्हें खुश करो…’, फैकल्टी अभिनेत्रियों का निर्माण था दबाव; विचित्र ने कुल चैतन्यानंद की करतूतें
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि आश्रम में सुरक्षा के नाम पर लगाए गए CCTV कैमरे बाथरूम के पास तक लगे थे, जिनकी सीधी फीड स्वामी के मोबाइल से जुड़ी थी।
स्टाफ की भूमिका और पुराने मामले
जांच में आश्रम की तीन महिला स्टाफ – श्वेता, भावना और काजल – पर भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने छात्राओं से जबरन चैट डिलीट करवाईं और माफीनामा लिखवाया।
यह भी सामने आया है कि स्वामी चैतन्यनंद पर इससे पहले 2016 में भी इसी तरह के आरोप लग चुके हैं। उस वक्त एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वामी उसे “बेबी स्वीट गर्ल” कहकर बुलाता और अश्लील संदेश भेजता था। महिला का यह भी कहना था कि विदेश में पढ़ाई का लालच देकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की गई।
लग्जरी गाड़ियों में शोषण
पीड़िताओं का आरोप है कि स्वामी अक्सर उन्हें अपनी BMW और Volvo में ऋषिकेश व हरिद्वार ले जाता और सफर के दौरान छेड़छाड़ करता। पुलिस ने उसकी BMW जब्त कर ली है, जबकि बेसमेंट से मिली Volvo पर फर्जी नंबर प्लेट पाई गई।
पुलिस और महिला आयोग की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने स्वामी की तलाश तेज कर दी है और उनके विदेश भागने की आशंका के चलते लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उनकी अंतिम लोकेशन मुंबई में ट्रेस की गई है।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है और पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।