पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र से बेहद अफसोस नाक खबर आया है खबर के मुताबिक 7 वर्षीय नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसके निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद पिता 8 अक्टूबर यानी बुधवार के दिन अथमलगोला थाना क्षेत्र में इस मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिसकर्मी थोड़ी कार्रवाई करते हुए लापता नाबालिक बच्ची को ढूंढने की कयास में जुट गई। लेकिन अफसोस नाक तरीके से शिकायतकर्ता के घर के पास वाले खेत में ही बच्ची का सब एक सफेद बोरी से बरामद हुआ।
video link- click here..
read it- गैस सिलेंडर से भरा ट्रक में ब्लास्ट: एक के बाद एक 200 में धमाका
पिता ने बताया कि दोपहर के समय बच्ची पास के खेतों में ही बकरी चराने के लिए गई थी जो शाम तक घर वापस नहीं आई।
इस विषय में पुलिसकर्मी तेजी से कार्यवाही करते हुए तमाम साक्षी को एकत्र किए और फिर महज 12 घंटे के अंदर ही किस मामले से जुड़ी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी भी एक नाबालिक बालक है। जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने दुष्कर्म और हत्या की बात स्वीकार कर ली। इस घटना से जुड़े उसे नाबालिक बालक के मां को भी गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने तमाम साक्ष्य को छिपाने की कोशिश की थी।
इस घटना से जुड़े और भी लोग शामिल हो सकते हैं इसकी घंटा से प्रशासन जांच कर रही है।फिलहाल नाबालिक आरोपी और उसके मां पुलिस के गिरफ्त में है।