सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म किंग में शाहरुख खान का किरदार ‘विजय’ होगा। माना जा रहा है कि यह किरदार उनकी 1994 की फिल्म अंजाम के एंटी-हीरो रोल से मिलता-जुलता होगा। शाहरुख इस बार एक गैंगस्टर के किरदार में नज़र आएंगे।
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद में शाहरुख का मीर फाउंडेशन
शाहरुख खान का मीर फाउंडेशन पंजाब में बाढ़ प्रभावित 1500 परिवारों को राहत सामग्री और जरूरी मदद पहुंचा रहा है।
जॉली एलएलबी 3 कानूनी विवाद में फंसी
अक्षय कुमार और अर्शद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर जुडिशरी का अपमान करने का आरोप लगा है। इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
आमिर खान का गुस्सा
आमिर खान ने उन सितारों पर गुस्सा जताया है जो भारी फीस और कई वैनिटी वैन की डिमांड करते हैं। उन्होंने इसे इंडस्ट्री के लिए खतरनाक बताया।
बागी 4 की बॉक्स ऑफिस पर हालत
टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 पहले हफ्ते में केवल ₹44.55 करोड़ कमा पाई है। यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
पान मसाला ऐड विवाद
विमल पान मसाला ऐड के मामले में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस भेजा गया है।
OTT और थिएटर रिलीज़
सायरा Netflix पर रिलीज हो चुकी है।
– दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की एक चतुरनार 12 सितंबर को रिलीज हुई।
– तमन्ना भाटिया की डू यू माना पार्टनर Amazon Prime Video पर रिलीज हुई।
– अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की लव इन वियतनाम थिएटर्स में आ चुकी है।
रिकॉर्ड ब्रेकिंग डील
ऋषभ शेट्टी की कंतारा चैप्टर 1 के डिजिटल राइट्स ₹125 करोड़ में बिके हैं।
और भी अपडेट्स
– शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ₹60 करोड़ की ठगी मामले पर बयान दिया।
– मलयालम फिल्म लोका चैप्टर वन ने 15 दिनों में ₹101.70 करोड़ कमा लिए हैं।
– अभिषेक बच्चन को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
बॉलीवुड की ताज़ा अपडेट्स, गॉसिप और फिल्म रिव्यूज़ के लिए जुड़े रहिए Milan24Live.com के साथ।