बिहार समाचार: आखिरकार बिहार में अपराधियों के इतने बुलंद हौसले कैसे हो सकते हैं, ताज रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले 12 दिनों में कल 31 मर्डर केवल बिहार में हो चुके हैं। यहां आम आदमी से लेकर कारोबारी तक तथा नौकरशाही तक को नहीं छोड़ रहे हैं। अपराधियों द्वारा इस तरह के वारदात को देखकर ऐसा तनिक भी प्रतीत नहीं हो रहा है कि इन अपराधियों को पुलिस और कानून की कोई भय हो। हैरानी की तो बात यह है कि इन अपराधियों ने बच्चे तक को भी नहीं छोड़ा है।
ऐसा ही एक ताजा मामला पटना के बेर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक बैंक मैनेजर अभिषेक का शव कुएं में बाइक समेत मिला, हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह मामला मर्डर का है या फिर एक्सीडेंट का। लेकिन प्रथम दृष्टि से देखा जाए तो यह मामला मर्डर का ज्यादा और एक्सीडेंट का कम प्रतीत होता है, क्योंकि जिन स्थानों पर कुएं में पड़ा शव मिला है वह मुख्य रोड से कुछ दूरी पर है, और वहां तक पगडंडियों के सहारे पहुंचा जा सकता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या स्कूटी इन पगडंडियों के माध्यम से कुवै तक का दूरी तय कर सकती है, तो जवाब होगा शायद नहीं। दूसरा पहलू बताया लेकर जाता है कि, अभिषेक का चप्पल कुएं में नहीं बल्कि कुएं से कुछ दूरी से प्राप्त किया गया। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर वह एक्सीडेंटल वह कुएं में गिर जाए तो चप्पल कुछ दूरी में कैसे हो सकते हैं।
आपको बता दे कि अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लॉ बोर्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद में कार्यरत थे।
पुलिस जांच के दौरान घटना के तीन दिन पहले अभिषेक का एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है जिसमें वह बाइक से पार्टी करके लौट रहे थे, उसे समय रात्रि के 10:48 हो रहे थे। फुटेज के माध्यम से अभिषेक का नशे में होने का भी संकेत मिलता है, इसलिए कुछ लोग इस मौत को एक्सीडेंटल मामला ही मान रहे हैं, जबकि अभिषेक के परिजनों का कहना है यह एक परी प्लांट मर्डर है।
फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं से इसकी गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे जुड़े कोई ताजा अपडेट आते हैं मैं आपके साथ अवश्य करूंगा।