बिहार समाचार: बिहार राज्य के जमुई जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दू आरती गांव में पुलिस टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी।
लेकिन गांव में दाखिल होते ही हालात बेहद ही नाजुक हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार आदिवासी समाज के दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे और पत्थरों से लैस होकर पुलिस कर्मियों पर टूट पड़े।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दीधारी जवान अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं और पीछे से ग्रामीण उनका पीछा कर रहे हैं।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। पुलिसकर्मी आगे बताते हैं कि यह तमाम ग्रामीण शराबबंदी अभियान के विरोध में एकजुट थे। यह लोग बिल्कुल नहीं चाहते थे कि हम लोग शराबबंदी के खिलाफ कोई कार्रवाई करें।
इस कार्रवाई को नाकामयाब करने के लिए संगठित रूप से इन आदिवासियों ने तमाम पुलिस बल पर हमला किया। फिलहाल पुलिस ने 45 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से अब तक कुल 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।