A group of men, including one in a military uniform, are engaged in a confrontation outdoors on a dirt path.

बिहार समाचार: जमुई में शराबबंदी अभियान पर पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला

News

बिहार समाचार: बिहार राज्य के जमुई जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दू आरती गांव में पुलिस टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी।

लेकिन गांव में दाखिल होते ही हालात बेहद ही नाजुक हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार आदिवासी समाज के दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे और पत्थरों से लैस होकर पुलिस कर्मियों पर टूट पड़े।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दीधारी जवान अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं और पीछे से ग्रामीण उनका पीछा कर रहे हैं।

a indian boy in white t-shirt.
बिहार समाचार: जमुई में शराबबंदी अभियान पर पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला[credit-News18 India]
बिहार में ख़त्म हो गया पुलिस का खौफ? विशेषतया के बाद जमुई में ‍ममबाब की ‍सवाल

बिहार में पुलिस को दौड़ा-दौड़कर पीटा, हाथ में रोबोट गिड़गिड़ाया सिपाही:मम्मी-मम्मी बोलकर रोटी रही महिला एसआई; अवैध शराब के डिब्बे बने थे

इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। पुलिसकर्मी आगे बताते हैं कि यह तमाम ग्रामीण शराबबंदी अभियान के विरोध में एकजुट थे। यह लोग बिल्कुल नहीं चाहते थे कि हम लोग शराबबंदी के खिलाफ कोई कार्रवाई करें।

इस कार्रवाई को नाकामयाब करने के लिए संगठित रूप से इन आदिवासियों ने तमाम पुलिस बल पर हमला किया। फिलहाल पुलिस ने 45 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से अब तक कुल 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *