A OLD MAN IN BLUE CLOTH.

पत्रकारों को मिला सम्मान: नीतीश कुमार ने पेंशन बढ़ाकर किया बड़ा ऐलान/

News

bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार लगातार जनहित में कई घोषणाएं कर रहे हैं, ऐसे में शनिवार यानी 26 जुलाई को बिहार पत्रकार सम्मान योजना के तहत सेवा निवृत पत्रकारों की पेंशन में ₹9000 प्रति मन की वृद्धि की घोषणा की है। घोषणा के बाद सभी पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सभी पत्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार को बधाई दे रहे हैं। 

आपको बता दे कि पहले पत्रकारों को सेवा निवृत्ति के दौरान ₹6000 मासिक दिया जाता है जबकि यह रकम आप 15000 रुपए प्रतिमा कर दी गई है। ठीक विधानसभा चुनाव से पहले इस प्रकार का निर्णय लेना सच में अन्य पार्टियों का नींद उड़ा रही है।

इससे पहले माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वृद्धा पेंशन योजना में भी काफी इजाफा किए हैं, जहां वृद्ध व्यक्तियों को पहले₹400 प्रति माह दिया जाता था वही रकम अब बढ़कर ₹1100 प्रति महीना कर दी गई है। अब सभी विद व्यक्ति कुछ हद तक राहत के साथ अवश्य लेंगे। 

 

ये भी पढ़ें – पत्रकार सम्मान पेंशन की राशि में ज़ोरदार प्लाजा स्वागत योग्य: एनयूजे

ये भी पढ़ें –बिहार में फ्री बिजली का गणित, कैसे फ्री में मिलेगी 125 यूनिट; पूरा फॉर्मूला जानें

बिहार कैबिनेट ने इंटर्नशिप, कलाकार पेंशन योजनाओं को मंजूरी दी जिसके तहत पैनोरा धाम के लिए 882 करोड़ की स्वीकृत किया गया, इसके अलावे भी उन्होंने लिखा कि इस योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले किसी पत्रकार की मृत्यु होने पर उनके आश्रित जीवनसाथी को ₹3000 की पूर्व राशि के बजाय 10000 की आजीवन मासिक पेंशन प्रदान करने का निर्देश दिए गए। 

नीतीश कुमार X पर लिखते हैं कि, पत्रकार लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना जाता है इसलिए हम शुरू से ही पत्रकारों की अहम भूमिका मानते हुए उसका सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए यह धनराशि मैं वृद्धि आवश्यक था। 

इससे पहले सभी  बिहार वासियों को 125 यूनिट फ्री बिजली देखकर, बिहार में जश्न का माहौल कायम कर चुके हैं।

इस तरह के लोकप्रिय वादों से विपक्षी पार्टियों का रातों की नींद उड़ना लाजमी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *