अफगानिस्तान से बेहद अफसोसनाक खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक एक बस में आग लगने से 74 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
इससे भी बेहद अफसोस की बात यह है कि इस आग की चपेट में 17 बच्चे आ गए और उन सभी बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना को देखने वाले आसपास के तमाम लोग गहरे सदमे में चले गए हैं। लोग इस विषय पर खुलकर बोल भी नहीं पा रहे हैं।
हादसा कैसे हुआ?
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बस में आग तब लगी जब बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। बताया जाता है कि जैसे ही बस और बाइक की टक्कर हुई, बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण दोनों के बीच टकराव बेहद तेज था। इस दौरान बाइक से तेल का रिसाव हुआ और उससे उठी छोटी सी चिंगारी ने विशाल आग का रूप ले लिया।
आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि बस में सवार लोगों को उतरने तक का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते 71 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बस में आग लगने से 74 लोगों की दर्दनाक मौत.
राहत और बचाव कार्य-
स्थानीय पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम के जवानों ने गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।
अब तक मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना बताई जा रही है। वहीं, जो लोग घायल अवस्था में मिले हैं उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। more news-