punia airport,a plane flying over airport.

पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन: नरेंद्र मोदी के आगमन पर पप्पू यादव ने क्या कहा?

News

पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन: पूर्णिया की धरती पर 15 सितंबर 2025 का दिन इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसा इसलिए कि पूर्णिया में बहुत सारे बड़े-बड़े राष्ट्रीय नेता आकर यह वादा किए थे कि यहां एक एयरपोर्ट होना आवश्यक है। एयरपोर्ट बनने को लेकर अनेक नेताओं द्वारा वादा भी किया गया था और यहां की आम जनता इन्हीं सपनों को सजाकर पिछले कई वर्षों से एयरपोर्ट का इंतजार कर रही थी।

इंतजार की घड़ी अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है क्योंकि 15 सितंबर के दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस तरह बिहार की जनता को एक और बहुत बड़ी सौगात एयरपोर्ट के रूप में मिली।

ऐसे में स्थानीय सांसद पप्पू यादव ने इस ऐतिहासिक मौके पर कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक जीत नहीं है, बल्कि सीमांचल के करोड़ों लोगों के संघर्ष का परिणाम है। चुनाव से पहले किए गए वादों की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि एक साल में पांच बड़े वादे पूरे किए गए हैं — चाहे वह पूर्णिया एयरपोर्ट हो, वंदे भारत ट्रेन हो, नई रेलवे लाइन का शुभारंभ हो, फोर लेन एक्सप्रेसवे हो या हर ब्लॉक को एंबुलेंस मुहैया कराने की बात।

पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि बार-बार उन्होंने भाषण में पूर्णिया एयरपोर्ट का जिक्र वर्षों से किया है और आज यह सपना साकार हुआ।

हालांकि इस ऐतिहासिक मौके पर पप्पू यादव ने कुछ गंभीर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक एक भी स्मार्ट सिटी नहीं बनी जबकि देश के कई राज्यों में योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना हो या सेंट्रल यूनिवर्सिटी — बिहार बार-बार अपेक्षित रहा है। विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज भी अब तक सिर्फ कागजों पर ही रह गया है।

पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन: नरेंद्र मोदी के आगमन पर पप्पू यादव ने क्या कहा?

see video-

उन्होंने आगे कहा कि पूर्णिया और कोसी के इलाकों के लिए मखाना और मक्का जीवन रेखा माने जाते हैं। यहां के लोगों की खेती मुख्य आधार है, ऐसे में उनकी उपज को बाजार तक ले जाने के लिए सुलभ साधन की व्यवस्था होनी चाहिए। मखाना और मक्का को सुरक्षित रखने के लिए हब बनाए जाने पर भी विचार होना चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जो पूरी दुनिया को मखाना उपलब्ध कराता है, फिर भी सरकार ने इस पर 5.5% टैक्स लगाया है। अनाज सुरक्षित रखने के साथ-साथ सीमांचल और मिथिला इलाके में एम्स की स्थापना भी आवश्यक है क्योंकि यहां की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है। गरीब लोग धन की तंगी के कारण इलाज नहीं करा पाते और अपनी जिंदगी से हार मान लेते हैं।

हालांकि पूर्णिया एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर पप्पू यादव ने साफ कहा कि यह पूर्णिया की जनता की सबसे बड़ी जीत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *